Sukhbir Badal Attack : राज्यपाल को 'वीडियो साक्ष्य' पेश करेगा शिअद, मजीठिया ने कही ये बात
Sukhbir Badal Attack : राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करेगा शिअद
चंडीगढ़, 7 दिसंबर (भाषा)
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करेगा और सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के संबंध में उन्हें ‘‘वीडियो साक्ष्य'' सौंपेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने बादल पर ‘‘जानलेवा हमले में मदद की।''मजीठिया ने कहा कि पार्टी अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर और पुलिस अधीक्षक हरपाल सिंह रंधावा के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग करेगी, जिन्होंने कथित तौर पर आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को बादल तक पहुंचने व उनकी हत्या की कोशिश करने में मदद की थी।
मजीठिया के आरोपों पर ‘आप' और पंजाब पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्वर्ण मंदिर में बुधवार को पूर्व आतंकी नारायण सिंह ने बादल पर गोली चलाने का प्रयास किया जिसमें वह बाल-बाल बच गए। सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह हमला मीडियाकर्मियों के कैमरों में रिकॉर्ड हो गया, जो 2007 से 2017 तक पंजाब में अकाली दल सरकार द्वारा की गई ‘‘गलतियों'' के लिए धार्मिक प्रायश्चित के रूप में बादल द्वारा सिख तीर्थस्थल पर ‘सेवादार' के रूप में कार्य करने के दूसरे दिन को कवर करने के लिए एकत्र हुए थे।