Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

sukhbir badal सुखबीर बादल और अन्य अकाली नेताओं ने सजा पूरी करने बाद स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

संगरूर, 13 दिसंबर (निस) भारी सुरक्षा में 10 दिनों तक सफलतापूर्वक धार्मिक सजा पूरी करने के बाद, पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेताओं ने शुक्रवार को स्स्वर्ण मंदिर में माथा टेका।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमृतसर में शुक्रवार को 10 दिन की सजा खत्म करने के बाद स्वर्ण मंदिर में अरदास करते सुखबीर बादल एवं अन्य अकाली नेता।-ट्रिन्यू
Advertisement

संगरूर, 13 दिसंबर (निस)

भारी सुरक्षा में 10 दिनों तक सफलतापूर्वक धार्मिक सजा पूरी करने के बाद, पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेताओं ने शुक्रवार को स्स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। इस समय‌ स्वर्ण मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल और एसजीपीसी टास्क फोर्स तैनात की गई है। सुरक्षा की निगरानी अन्य जिलों के पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही थी। गौरतलब है कि 2 दिसंबर को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के नेतृत्व में पांच सिंह साहिबान ने अकाल तख्त के फसील से 'तन्खाइया' घोषित किया था। 'दोषी' अकालियों को उनके गले में 'अपराध स्वीकार करने' से संबंधित गुरबानी के लेख वाली एक तख्ती पहनने के लिए कहा गया था। सुखबीर सिंह बादल, शिअद के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ और पूर्व मंत्री गुलजार सिंह राणिके और दलजीत सिंह चीमा सहित अन्य नेताओं ने अकाल तख्त के निर्देशों के अनुसार सजा पूरी करने के बाद 'अरदास' की और कड़ाह प्रसाद करवाया।

Advertisement

Advertisement
×