पड़ोसी से परेशान होकर की आत्महत्या
पड़ोसी से तंग परेशान एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के मामले में खेड़ी गंडिया पुलिस ने मृतक की पत्नी सत्या देवी की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक धर्म सिंह की पत्नी निवासी गांव सेहरा की शिकायत पर आरोपी मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरविंदर सिंह, जगतार सिंह , मनप्रीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस को दिये बयानों में शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती 7 नवम्बर को आरोपी उसके घर के बाहर खड़े हो कर गाली गलोच करते हुये जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। जिसके चलते उसका पति घबरा गया। आठ नवम्बर को दोपहर घर से सैर करने के लिये जाते समय धर्म सिंह यह कह कर गया कि आरोपियों ने उसे काफी तंग परेशान कर रखा है, आैर वह आत्महत्या कर लेगा, जिसके बाद उसका पति घर वापस नहीं आया । 13 नवम्बर को नरवाना नहर मंडौली पुल के पास उसके पति की लाश नहर में तैरती दिखाई दी।। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने आरोपियों से तंग हो कर नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली । इसके पीछे पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है।
