लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सपनों का पीछा करें छात्र : साक्षी साहनी
समराला, 20 मई (निस)
अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने मंगलवार को पंजाब सरकार के स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत यहां से 15 किलोमीटर दूर खन्ना स्थित किशोरी लाल जेठी स्कूल ऑफ एमिनेंस का दौरा कर छात्रों से बातचीत की। उन्होंने छात्रों को अपने सपनों को समर्पण के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें उनके पूरे सफर में मार्गदर्शन व सहयोग का वादा किया।
छात्रों से बातचीत करते हुए साक्षी साहनी ने उन्हें उत्साहपूर्वक अपने लक्ष्य का पीछा करने के लिए प्रेरित किया, चाहे वे आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हों, वैज्ञानिक, गायक, व्यवसायी, खिलाड़ी या कुछ और। उन्होंने कहा, कि आपके सपने आपके हैं, उन्हें पूरा करना भी आपकी जिम्मेदारी है, और मैं हर कदम पर आपकी मदद के लिए हूं। उन्होंने स्कूल की आजीवन मार्गदर्शक बनने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने छात्रों से अनुशासित रहने, लगातार सीखते रहने और मुश्किलों का साहस से सामना करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि हर चुनौती एक अवसर होती है जो हमें और अधिक मजबूत और समझदार बनाती है।
छात्रों से व्यक्तिगत जुड़ाव के लिए साहनी ने नियमित रूप से स्कूल आने, उनके लक्ष्यों को सुनने और उन्हें पूरा करने के लिए व्यक्तिगत मार्गदर्शन देने का वादा किया। इस पर छात्रों में खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र किसी भी समस्या के लिए उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर गंगा एक्रोवूल्स के अमित थापर ने भी अपनी सफलता की कहानी साझा की और बताया कि कैसे छात्र एक सफल व्यवसायी बन सकते हैं।