स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल , राजपुरा के विद्यार्थियों ने ताइक्वांडो में जीते 5 स्वर्ण पदक
पटियाला में आयोजित 69वीं जिला स्कूल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत ताइक्वांडो मुकाबलों में स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल, राजपुरा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
यह प्रतियोगिता जिला खेल टूर्नामेंट समिति के प्रधान संजीव शर्मा (जिला शिक्षा अधिकारी, सेकेंडरी शिक्षा) और डॉ. रविंदर पाल सिंह (उप जिला शिक्षा अधिकारी) के दिशा-निर्देशों में आयोजित की गई। आयोजन का संचालन प्रबंधक सचिव डॉ. दलजीत सिंह (जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर) और जिला टूर्नामेंट समिति के सचिव चरणजीत सिंह भुल्लर द्वारा किया गया।
स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल के विजेता खिलाड़ी
- प्रतियोगिता में पटियाला, राजपुरा, पातड़ां, नाभा, समाना और देवीगढ़ के खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल के विजयी खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
- लड़कों की अंडर-14 श्रेणी: लवप्रीत सिंह व लविश — 1-1 स्वर्ण पदक
- लड़कों की अंडर-17 श्रेणी: नरेश — 1 स्वर्ण पदक
- लड़कों की अंडर-19 श्रेणी: खुशमवीर सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। लड़कियों की अंडर-19 श्रेणी में हरनूर कौर — 1 स्वर्ण पदक
इन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय खेलों के लिए कर लिया गया है, जो कि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन श्री तरसेम जोशी और डायरेक्टर सुदेश जोशी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और इसे उनकी मेहनत व अनुशासन का परिणाम बताया। उन्होंने कोच राकेश कुमार की भी सराहना करते हुए इस सफलता का श्रेय उन्हें दिया।
प्रधानाचार्या भारती जोशी ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।