विद्यार्थी परिषद ने राजपुरा में नई इकाई का किया गठन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने राजपुरा में अपनी नई इकाई का गठन कर लिया है। इस मौके पर आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पटियाला के जिला संगठन मंत्री श्याम वीर ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने नवगठित इकाई के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उपस्थित युवाओं को संबोधित भी किया। नई इकाई में युवा नेता सागर राणा को नगर मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके साथ ही गुलशन उभार और विकास सिंह को नगर सह-मंत्री, हरमनदीप सिंह को नगर एस,एफ.डी विद्यार्थियों की डवलपमेंट का प्रमुख और गगनदीप सिंह को नगर कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री श्याम वीर ने एबीवीपी के आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर गौरव गौतम, प्रदीप नंदा, राजन जख्मी, आर. शर्मा, अभय राणा, मनीष राणा और राहुल पंडित जैसे एबीवीपी के कई प्रमुख कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे।