विद्यार्थियों व अध्यापकों को किया जागरूक
पंजाब में बाढ़ के कारण भारी जानी व माली नुकसान हुआ है। बाढ़ के बाद फैलने वाली बीमारियों, डायरिया, मच्छर आदि के बारे विद्यार्थियो, अध्यापकों व उनके द्वारा अभिभावकों को बताने के लिये सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह, सिविल सर्जन...
Advertisement
पंजाब में बाढ़ के कारण भारी जानी व माली नुकसान हुआ है। बाढ़ के बाद फैलने वाली बीमारियों, डायरिया, मच्छर आदि के बारे विद्यार्थियो, अध्यापकों व उनके द्वारा अभिभावकों को बताने के लिये सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह, सिविल सर्जन पटियाला डा. जगपाल इंदर सिंह व सेहत विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इस सम्बध में श्री काका राम वर्मा सेवा मुक्त ट्रेनिंग सुपरवाइज़र रेड क्रास व यातायात शिक्षा सेल के सहायक थानेदार राम सरन की ओर से सरकारी एलीमैंटरी व प्राइमरी स्कूल माजरी अकालिया के विद्यार्थियों, अध्यापकों व गांव निवासियों को जागरूक किया गया। इस मौके पर उन्होंने हैजा, डायरिया, ड्रीहाइड्रेशन से बचने के लिये उबला हुआ पानी पीने, घर का बना हुआ भोजन खाने, बाजार का भोजन, पानी, जूस व कुल्फी आदि से बचाव की जानकारी दी।
Advertisement
Advertisement
×