काम पर लौटा हड़ताली नर्सिंग स्टाफ, धरना जारी
यूनाइटेड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा दिए गए धरने के दौरान हड़ताली नर्सें शुक्रवार को अपनी ड्यूटी पर तो लौट आईं, लेकिन उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान पार्किंग की छत पर चढ़ी स्टाफ नर्स अंकुर मलेठिया ने खाना भी खाया। इस दौरान चंडीगढ़ में यूनाइटेड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ पंजाब के प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक हुई, जो देर रात तक जारी रही। इस दौरान जिन स्टाफ की शिफ्ट खत्म हो चुकी थी, वे धरने पर मौजूद रहे, जबकि अंकुर मलेठिया पार्किंग की छत पर ही रहीं।
हाल ही में डीआरएमई ने सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला और अमृतसर साहिब के प्रिंसिपलों को पत्र लिखकर उक्त हड़ताली नर्सों को 3 अक्तूबर तक ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए थे, जिस संबंध में ड्यूटी पर न आने वाले स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई थी। वहीं, यूनाइटेड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ पंजाब के प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्होंने धमकियों के डर से नहीं, बल्कि बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए ड्यूटी ज्वाइन की है।