राजपुरा में आवारा कुत्तों का आतंक
आवारा कुत्तों के आतंक से राजपुरा के लोगों में दहशत है। अवारा कुत्तों से लोग इतने डरे हुये हैं कि सैर करने वाले भी हाथ में डंडा आदि लेकर निकलते है। लोगों की ओर से नगर कौंसिल को कई बार...
Advertisement
आवारा कुत्तों के आतंक से राजपुरा के लोगों में दहशत है। अवारा कुत्तों से लोग इतने डरे हुये हैं कि सैर करने वाले भी हाथ में डंडा आदि लेकर निकलते है।
लोगों की ओर से नगर कौंसिल को कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई हल प्रशासन ने नहीं निकाला। सबह सैर करने वाले कुछ लोगों ने नाम ना लिखने पर बताया कि विधायक ने इलाके में घूमने वाले आवारा पशु व जानवरों से लोगों को मुक्ति दिलाने का वादा किया था पर अब तक कोई हल नहीं निकल सका, बल्कि अवारा कुत्तों की संख्या पहले से ज्यादा हो गई।
Advertisement
सैनेट्री इंस्पेक्टर विकास चौधरी ने बताया कि आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिये टेंडर पास हो चुके हैं पर कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण अभी यह कार्य शुुरू नहीं हो सका। बहुत जल्द ही ये कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
Advertisement
Advertisement
×

