मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पेंशन बांटने से रोका, ट्रस्ट प्रधान हिरासत में

लोक भलाई ट्रस्ट के प्रधान जगदीश जगा की ओर से जरूरत मंदों को मासिक पेंशन देने के अलावा दवाइयां, मुफ्त टेस्ट, बच्चों को किताबें, कापियां, वर्दियां आदि देने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को मासिक पेंशन ट्रस्ट के...
Advertisement

लोक भलाई ट्रस्ट के प्रधान जगदीश जगा की ओर से जरूरत मंदों को मासिक पेंशन देने के अलावा दवाइयां, मुफ्त टेस्ट, बच्चों को किताबें, कापियां, वर्दियां आदि देने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को मासिक पेंशन ट्रस्ट के दफ्तर में दी जा रही थी तो पुलिस ने समारोह की मंजूरी दिखाने को कहा व समारोह को रोक दिया था। इसके बाद जगा की ओर से आज फिर पेंशन बांटने के लिये रखे गये समारोह के बाद डीएसपी राजपुरा मनजीत सिंह, एसएचओ सिटी कृपाल सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ लोक भलाई ट्रस्ट के दफ्तर में आ पहुंचे ओर वहां पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद जरूरतमंद महिलाओं और पुरुरषों को निकाल कर दफ्तर को बंद करवा दिया और ट्रस्ट के प्रधान जगा व उनके साथियों को चौकी ले गए।

Advertisement
Advertisement
Show comments