मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मजदूर मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गोबिंद छाजली को मुख्यमंत्री के समारोह से हिरासत में लिया

संगरूर, 15 अप्रैल (निस)मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष गोबिंद सिंह छाजली को पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आयोजित स्कूल ऑफ एमिनेंस के उद्घाटन समारोह से हिरासत में ले लिया। यह समारोह आज गांव छाजली में आयोजित किया...
Advertisement

संगरूर, 15 अप्रैल (निस)
मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष गोबिंद सिंह छाजली को पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आयोजित स्कूल ऑफ एमिनेंस के उद्घाटन समारोह से हिरासत में ले लिया। यह समारोह आज गांव छाजली में आयोजित किया जा रहा था, जिसके लिए बच्चों के अभिभावकों को खुले तौर पर निमंत्रण भेजा गया था। हालांकि, पंजाब सरकार ने अनुमति होने के बावजूद छाजली और अन्य लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने से जबरन रोक दिया।

गौरतलब है कि छाजली ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति के नाम पर पहले से बने स्कूलों में केवल नींव पत्थर रखकर जनता को धोखा देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, "पंजाब के लोग इस सरकार की चालाकी को कभी सफल नहीं होने देंगे। मेरा अपना बच्चा इसी स्कूल में पढ़ता है, और मेरे स्कूल के शिक्षक ने मुझे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास भी बनवाया था, लेकिन मुझे पंजाब पुलिस ने रोक लिया।"

Advertisement

जब छाजली ने पंजाब सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, तो थाना छाजली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई। इस दौरान, कई अन्य लोगों को भी कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया गया और घर वापस भेज दिया गया।

छाजली का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि पंजाब सरकार जनता की आवाज को दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने कहा, "यह पूरी घटना पंजाब सरकार के असली इरादों को उजागर करती है।"

Advertisement
Show comments