Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रख बाग में 1.61 करोड़ से बना अत्याधुनिक टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स

राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने किया शुभारंभ

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वीरेन्द्र प्रमोद/निस

लुधियाना, 9 अप्रैल

Advertisement

लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के होने वाले उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने बुधवार को यहां रख बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि नगर निगम लुधियाना ने 1.61 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से एक अत्याधुनिक टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स विकसित किया है। इस विकास के लिए धन लुधियाना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (एलएससीएल) द्वारा प्रदान किया गया है।

उन्होंने मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और एमसी कमिश्नर आदित्य डचलवाल और सभी एमसी स्टाफ को टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नव निर्मित खेल बुनियादी ढांचा नए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों को तैयार करने में मददगार होगा। उन्होंने खिलाड़ियों से इस सुविधा का पूरा उपयोग करने को कहा।

अरोड़ा ने खिलाड़ियों के बीच उत्कृष्टता पुरस्कार भी वितरित किए। आयोजकों की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

इस अवसर पर लुधियाना जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एच एस चटवाल और उपाध्यक्ष अश्विनी के गोयल भी मौजूद थे।

दोनों हॉल पूरी तरह वातानुकूलित

अरोड़ा ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर खेलने के लिए 6 टेबल के साथ 3,800 वर्ग फुट क्षेत्र और पहली मंजिल पर खेलने के लिए 12 टेबल के साथ 7,000 वर्ग फुट क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि आरामदायक खेल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए दोनों हॉल पूरी तरह से वातानुकूलित हैं। विजिटर्ज़ गैलरी में 150 लोगों के बैठने की क्षमता है, जिससे दर्शक मैचों का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल शहर में खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, टेबल टेनिस को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करने का हिस्सा है।

Advertisement
×