Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्य स्तरीय अंडर-19 और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप ऊना में आरंभ

प्रदेश के सभी 12 जिलों के खिलाड़ी शामिल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय अंडर 19 और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप बुधवार को ऊना में आरंभ हो गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा ऊना जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और राव बैडमिंटन अकादमी, ऊना के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 193 महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 12 जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की चयन समिति के सदस्य व वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 20 से 24 अगस्त तक आयोजित होगी और इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप तथा अन्य राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर और ऊना जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अशोक ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन राउंड मुकाबलों का आयोजन हुआ। इन मुकाबलों में ऊना के लक्ष्य ने सोलन के जतिन को, शिमला के हर्षवर्धन ने कल्लू के आदित्य शर्मा को, बिलासपुर के आर्य शर्मा ने सिरमौर के प्रवीण शर्मा को, कांगड़ा के अंशुमान ठाकुर ने कांगड़ा के ही अनुराग ठाकुर को, सोलन के वरुण रघुवंशी ने सिरमौर के निकुंज रमोल को, ऊना के मोहित ने बिलासपुर के कश्यप को, कांगड़ा के ऋतुल ठाकुर ने सिरमौर के गौरव पुंडीर को, सोलन के अर्पण शर्मा ने बिलासपुर के नव्यंक को हमीरपुर के लम, मंडी की वेदांशी ने शिमला की तनवी को, सिरमौर की स्वाति ने बिलासपुर की मेधा शर्मा को, हमीरपुर की सरगम ठाकुर ने ऊना की शिवांजलि को शिमला की यक्षिता सामरा ने मंडी की संसित को, सोलन की तनवी गुप्ता ने कांगड़ा की आशना को, कांगड़ा की अवनी ठाकुर ने कल्लू की तेजल राजपूत को, हमीरपुर की श्रेया राणा ने कांगड़ा की योगिता को, शिमला की अनन्य चौहान ने कल्लू की सृष्टि ठाकुर को, कांगड़ा की अमृता ठाकुर ने चंबा की पल्लवी नेगी को, मंडी की गरिमा वर्मा ने बिलासपुर की लावण्या शर्मा को, सिरमौर की गरिमा ने कल्लू की अदिति व्यास को बिलासपुर की रिया ठाकुर ने कांगड़ा की सान्या को, कांगड़ा की दिव्यांशी ने ऊना की रिद्धि शर्मा को पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

इसी तरह डबल्स मुकाबले में सिरमौर की दिव्यांश देव चौहान और निकुंज रमोल की जोड़ी ने मंडी के अनुराग और पार्थ को, संयम और तन्मय की जोड़ी ने कांगड़ा के अनुराग ठाकुर और तेजिंदर को, कांगड़ा के ऋतुल ठाकुर और भारती शर्मा की जोड़ी ने ऊना के कृष और शिवांजलि को पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।

इसी तरह हमीरपुर के शिवांश राणा ने बिलासपुर के आर्य शर्मा को, हमीरपुर के देवांश राणा ने सोलन के अर्पण शर्मा को, शिमला कक अनन्य चौहान और तन्वी की जोड़ी ने कांगड़ा की आसन और सानया को, मंडी की संस्था और वेदांशी की जोड़ी ने बिलासपुर की रिया और शगुन को, दिव्यांशी और युवा की जोड़ी ने अदिति और सृष्टि को, गरिमा वर्मा और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी ने अवनी ठाकुर और तेजस्विनी की जोड़ी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Advertisement
×