मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नाहन में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आज से

State level Kabaddi competition from today in Nahan
Advertisement

नाहन, 20 जून (निस) : जिला मुख्यालय नाहन में 21 और 22 जून को राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता चंबा ग्राउंड के इंडोर स्टेडियम में होगी। इसमें प्रदेश भर के महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेने पहुंच रहे हैं। नाहन में मीडिया से बात करते हुए सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि सिरमौर को राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन ने पूरी कर ली हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ डी.सी. सिरमौर प्रियंका वर्मा करेंगी। प्रतियोगिता में महिला और पुरुष खिलाड़ियों की करीब 40 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Kabaddi competitionNahan
Show comments