Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्य सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : अरोड़ा

आज यहां उद्योग, वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन और बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ‘राइजिंग पंजाब सुझाव से समाधान तक’ कार्यक्रम के अवसर सात जिलों के उद्योगपतियों से मिलने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने उद्योगपतियों को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ‘राइजिंग पंजाब सुझाव से समाधान तक’ कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए।
Advertisement

आज यहां उद्योग, वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन और बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ‘राइजिंग पंजाब सुझाव से समाधान तक’ कार्यक्रम के अवसर सात जिलों के उद्योगपतियों से मिलने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने उद्योगपतियों को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार उद्योग को और बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध और प्रयासरत है। इस अवसर पर अरोड़ा ने कहा कि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही मोहाली, लुधियाना और अमृतसर में प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक नई निजी औद्योगिक पार्क नीति को अंतिम रूप दे रही है, जो भारत में औद्योगिक विकास और व्यापार में आसानी को बढ़ावा देने के लिए सबसे प्रतिस्पर्धी ढांचों में से एक होगी। उन्होंने कहा कि बठिंडा शहर की सूरत बदलने के लिए 7 करोड़ रुपये के टेंडर पास हो चुके हैं, जिन्हें जल्द ही लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम ने फोकल प्वाइंटों में बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस बीच मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि पांच महीनों में 222 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन वितरित किए गए हैं, जबकि पिछले वर्ष 90 करोड़ रुपये दिए गए थे। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार व्यापारिक समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस दौरान, कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने 7 विभिन्न जिलों से आए व्यापारियों के सवालों के जवाब दिए और उनके सुझावों पर ध्यान देने का आश्वासन भी दिया।

Advertisement
Advertisement
×