एसएसपी पटियाला छुट्टी पर भेजे, एसएसपी संगरूर को अतिरिक्त चार्ज
पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा से जुड़े कथित वायरल ऑडियो क्लिप मामले में प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव से पहले एसएसपी वरुण शर्मा को एक हफ्ते की छुट्टी पर भेज दिया गया...
पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा से जुड़े कथित वायरल ऑडियो क्लिप मामले में प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव से पहले एसएसपी वरुण शर्मा को एक हफ्ते की छुट्टी पर भेज दिया गया है। इस बीच, प्रशासन ने एसएसपी संगरूर सरताज चहल को पटियाला एसएसपी का एडिशनल चार्ज दिया है। यह कदम पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की अहम सुनवाई से कुछ समय पहले उठाया गया है। बता दें कि सोमवार को हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की तरफ से जारी इस विवादित ऑडियो क्लिप की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि इस वायरल ऑडियो क्लिप में एसएसपी शर्मा कथित तौर पर अपनी टीम को जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के दौरान विपक्षी उम्मीदवारों को नॉमिनेशन पेपर फाइल करने से रोकने का निर्देश देते हुए सुने गए थे। पूर्व विधायक डॉ. दलजीत सिंह चीमा की तरफ से फाइल की गई पीआईएल में आरोप लगाया गया है कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तुरंत न्यायिक दखल की जरूरत है, क्योंकि पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवारों को सिस्टमैटिक तरीके से रोका। पिटीशन में यह भी कहा गया है कि राज्य पुलिस की कोई भी अंदरूनी जांच बेअसर होगी क्योंकि आरोप खुद पुलिस अधिकारियों के बर्ताव से जुड़े हैं। पिटीशन में कोर्ट में जमा की गई रिकॉर्डिंग का ज़िक्र किया गया है, जिसमें विरोधी उम्मीदवारों को उनके घरों या रास्ते में रोकने, लोकल विधायक के ऑर्डर मानने और रिटर्निंग अधिकारियों पर दबाव डालने के निर्देश शामिल थे।

