जालंधर में श्री श्री सुदर्शन जी की सात दिवसीय निःशुल्क वर्कशॉप 27 अक्टूबर से शुरू
श्री श्री सुदर्शन जी द्वारा जालंधर में आगामी 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक सात दिवसीय निःशुल्क वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। यह आयोजन श्री देवी तलाब मंदिर स्थित श्री राम हॉल, दोआबा चौंक के पास किया जाएगा। वर्कशॉप प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगी।
इस वर्कशॉप का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ, प्रसन्न और ऊर्जावान जीवन जीने की कला सिखाना है। आयोजकों के अनुसार, इस सात दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों को चिंता, तनाव और चिड़चिड़ेपन से मुक्ति, क्रोध पर नियंत्रण, आलस्य से छुटकारा और कार्यकुशलता बढ़ाने के उपाय सिखाए जाएंगे।
डॉ. सुदर्शन जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस सत्र में जीवन को सकारात्मक दिशा देने, पारिवारिक और वैवाहिक संबंधों में सामंजस्य बढ़ाने तथा मानसिक शांति प्राप्त करने के व्यावहारिक तरीके बताए जाएंगे।
वर्कशॉप में छात्रों को विशेष रूप से ध्यान, एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने के सरल अभ्यास भी सिखाए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि 10 से 17 वर्ष की आयु के बच्चे अपने माता-पिता के साथ आ सकते हैं, जबकि 17 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति इसमें भाग ले सकते हैं।
वर्कशॉप में भाग लेने वालों के लिए सभी आवश्यक सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक जारी किया गया है —
https://aohl.in/form/guestentryform?cui=11
आयोजक मंडल के अनुसार, यह सात दिव्य सुबहें प्रतिभागियों के लिए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान का अद्भुत अवसर होंगी।
