श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 16 को
हरे कृष्ण मंदिर इस्कान की ओर से 16 अगस्त को मनाये जा रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर आज बहावलपुर भवन राजपुरा में मीटिंग का आयोजन किया गया । इसमें व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े शहर के गणमान्य लोगों की एक इस्कान फेस्टिवल कमेटी का गठन भी किया गया है। इसके लिये बनाई गई कमेटी में अचिंत्य चेतन्या, प्रवीण छाबड़ा, जगदीश जगा, नरिंदर शास्त्री, टीएल जोशी, आईपीएस बगा, प्रवीण अनेजा,प्रेम भटेजा, रमन जैन, राधेशाम गुप्ता, सुदेश तनेजा, रमेश बबला, शांति सपरा, तरुण खुराना, महिंदर सहगल, कमल गुप्ता, राजन मित्तल, रजेश आनंद, बाबी अनेजा, राकेश जैन सहित अन्य व्यक्तिों को शामिल करने के बाद उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया है।
सभी ने इस महोत्सव की सफलता के लिये तन मन धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया । हरे कृष्णा मंदिर राजपुरा के प्रधान अनादी मधुसूदन प्रभु एवं सदस्य नितिन खुराना ने बताया कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय परंपरा और वैदिक संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
इस अवसर पर अचिंत्य चैतन्य, अश्विनी कुमार, परमेश्वर चैतन्य, महाविष्णु, अजादशत्रु प्रभु, दीक्षित आहूजा, हिमांशु वर्मा, परवीन तनेजा, अशोक हिमांशु, यशोदा वत्सल सहित अन्य अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।