Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्री हरमंदिर साहिब पूरी मानवता का सर्वोच्च केंद्र : अमन अरोड़ा

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने श्री हरमंदिर साहिब पर हमले को लेकर मिल रही धमकियों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि श्री हरमंदिर साहिब पूरी मानवता का सर्वोच्च केंद्र है, इसकी गरिमा के विरुद्ध किसी भी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर के सुनाम क्षेत्र में चेक वितरण करते हुए अमन अरोड़ा। -निस
Advertisement

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने श्री हरमंदिर साहिब पर हमले को लेकर मिल रही धमकियों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि श्री हरमंदिर साहिब पूरी मानवता का सर्वोच्च केंद्र है, इसकी गरिमा के विरुद्ध किसी भी व्यक्ति द्वारा किया गया कोई भी कुकृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में लाया गया बेअदबी विधेयक 3 करोड़ लोगों की भावनाओं से जुड़ा है। यह विधेयक अब प्रवर समिति के पास चला गया है, जहाँ राज्य के लोगों की राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह विधेयक अगले 6 महीनों में अधिनियम बनकर लागू हो जाएगा, जिसके बाद किसी भी असामाजिक तत्व को धार्मिक ग्रंथों, केंद्रों और चित्रों से छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं होगा।

इस से पहले पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम विधानसभा क्षेत्र के 17 गाँवों में विभिन्न विकास कार्यों का आधारशिला रखे और विकास कार्यों के चेक वितरित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि गाँवों को शहरों जैसी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। हर गाँव को खेल के मैदान और खेल उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि युवा नशे से दूर होकर खेलों से जुड़ सकें। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से 31 जुलाई को सुनाम में शहीद उधम सिंह जी के राज्य स्तरीय शहीदी समारोह में शामिल होने की अपील की।

Advertisement

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने गांव कुलार खुर्द में 43.65 लाख रुपये, तुंगान में 08.50 लाख रुपये, सीबिया में 04.65 लाख रुपये, उपली में 33.50 लाख रुपये, चट्ठे सेखवां में 07.50 लाख रुपये, भरूर में 05.85 लाख रुपये, लिदर में 07 लाख रुपये, 90.68 लाख रुपये से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और चेक वितरित किए। डुग्गन में, कूनरां में 06 लाख रुपये, भम्मा बद्दी में 05 लाख रुपये, उभावल में 84 लाख रुपये, पट्टी भरियां में 05 लाख रुपये, किला भरियां में 04 लाख रुपये, मिर्जा पट्टी और नमोल में संयुक्त रूप से 35 लाख रुपये, मिर्जा पट्टी में 06 लाख रुपये, नमोल में 05.50 लाख रुपये, शेरों में 08 लाख रुपये, भगवानपुरा में 08 लाख रुपये। इस अवसर पर डीएसपी उधम सिंह वाला श्री हरविंदर सिंह खैरा, डीएसपी संगरूर श्री सुखदेव सिंह, बीडीपीओ संगरूर श्री गुरदर्शन सिंह, एसडीओ पंचायती राज श्री दविंदर सिंह और बड़ी संख्या में निर्वाचन क्षेत्र के सरपंच, पंच और अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement
×