मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्पेशल टास्क फोर्स रेंज प्रभारी गिरफ्तार

लुधियाना, 4 नवंबर (निस) पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स के लुधियाना रेंज के प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को अफीम मामले में दो संदिग्धों को अवैध रूप से हिरासत में रखने और गलत जानकारी देकर वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने...
Advertisement

लुधियाना, 4 नवंबर (निस)

पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स के लुधियाना रेंज के प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को अफीम मामले में दो संदिग्धों को अवैध रूप से हिरासत में रखने और गलत जानकारी देकर वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एआईजी लुधियाना एसटीएफ स्नेहदीप शर्मा ने कहा कि एसआई गुरमीत सिंह ने अधिकारियों को बताया कि उसने 17 सितंबर को लुधियाना से दो संदिग्धों चरनजीत सिंह उर्फ ​​चन्नी और रणबीर सिंह को 690 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था। लेकिन उन्होंने उन्हें अगले दिन तक अवैध रूप से दोनों संदिग्धों को हिरासत में रखा।

Advertisement

एक सवाल के जवाब में एआईजी ने कहा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि 690 ग्राम अफीम वास्तव में बरामद की गई थी या प्लांट की गई थी, क्योंकि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इसी पुराने मामले में जो 18 सितंबर को मोहाली थाने में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं और 127 (2) के तहत दर्ज किया गया था में संबंधित एसआई को गिरफ्तार किया गया है। एआईजी ने कहा कि एसआई गुरमीत सिंह के करीबी माने जाने वाले दो अन्य व्यक्तियों को भी इस मामले में नामजद किया गया है । पुलिस ने आरोपियों को पकड़ आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement
Show comments