महिला समानता दिवस संबंधी विशेष कार्यक्रम
पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के महिला अध्ययन केंद्र की ओर से महिला समानता दिवस संबंधी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड ड्रग रिसर्च विभाग की प्रोफेसर ऋचा श्री ने इस अवसर पर ‘लैंगिक समानता वाले संसार की ओर कदम: व्यक्तिगत पहल’ विषय पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में कुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने महिला अध्ययन केंद्र द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन किया। कुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने इस मौके पर महिलाओं के व्यक्तित्व के प्रति सही सोच विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने महिला अध्ययन केंद्र द्वारा इस दिशा में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की।
प्रोफेसर ऋचा श्री ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के हवाले से बताते हुए कहा कि किस प्रकार लैंगिक समानता वाले समाज की रचना के रास्ते में चुनौतियां आती हैं और उन चुनौतियों से किस तरह निपटा जा सकता है। महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक डॉ. हरप्रीत कौर ने अपने स्वागत भाषण के दौरान इस कार्यक्रम में भाग ले रहे विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।