संविधान दिवस पर विद्यार्थियों का विशेष विधानसभा सत्र, घनौरी कलां के हरकंवल सिंह निभाएंगे मुख्यमंत्री की भूमिका
संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को पंजाब विधानसभा में एक ऐतिहासिक पहल होने जा रही है। पहली बार राज्य के सरकारी स्कूलों के छात्र विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और विधायक की भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे। पंजाब के 117 विधानसभा क्षेत्रों से चुने गए ये विद्यार्थी पूरे दिन वास्तविक विधायकों की तरह विधानसभा की कार्यवाही संचालित करेंगे।
स्कूल ऑफ एमिनेंस, घनौरी कलां (जिला संगरूर) के छात्र हरकंवल सिंह मुख्यमंत्री भगवंत मान की भूमिका निभाएंगे। इन छात्रों को 19 नवंबर को विधानसभा में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे विधायी प्रक्रिया को समझ सकें और उसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकें।
सत्र में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र विभिन्न संवैधानिक भूमिकाओं में दिखेंगे। स्कूल ऑफ एमिनेंस, छाजली के 11वीं कक्षा के लखबीर सिंह वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का, स्कूल ऑफ एमिनेंस, सुनाम के अनिक मायरी मंत्री अमन अरोड़ा का तथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बंगा के मोहित सिंह मंत्री बरिंदर गोयल का रोल निभाएंगे।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दैनिक ट्रिब्यून से बातचीत में कहा कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों और राजनीतिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। उनके अनुसार, यह सत्र छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में देश सेवा के लिए राजनीति में आने के लिए प्रेरित करेगा।
