ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मेधावी छात्रा सिमरनजोत को स्पीकर संधवां ने किया सम्मानित

बठिंडा, 19 मई (निस) पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने 10वीं कक्षा में पंजाब की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाली छात्रा सिमरनजोत कौर को बधाई दी और 31 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। वे स्थानीय...
बठिंडा में सोमवार को मेधावी छात्रा सिमरजोत कौर केसाथ स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, प्रिंसिपल पन्ना लाल एवं छात्रा के माता पिता और स्कूल का स्टाफ। -निस
Advertisement

बठिंडा, 19 मई (निस)

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने 10वीं कक्षा में पंजाब की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाली छात्रा सिमरनजोत कौर को बधाई दी और 31 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। वे स्थानीय डॉ. हरि सिंह सेवक स्कूल ऑफ एमिनेंस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार के चलते अधिकारी, नेता और शिक्षक भी अपने बच्चों को इनमें दाखिला दिला रहे हैं।

Advertisement

सिमरनजोत ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहती हैं। स्कूल प्रिंसिपल पन्ना लाल ने 11,000 रुपए की राशि दी और बताया कि छात्रा की 12वीं तक की फीस माफ होगी, साथ ही किताबें व वर्दियां भी मुफ्त मिलेंगी। गुड मॉर्निंग वेलफेयर क्लब ने भी उसके सेना में सेवा के सपने में सहयोग देने की पेशकश की। छात्रा के माता-पिता ने उसकी सफलता पर गर्व जताया।

Advertisement