स्पा सेंटर का मैनेजर गिरफ्तार, मालिक फरार
संगरूर (निस) : संगरूर शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मैनेजर और स्पा सेंटर के मालिक...
संगरूर (निस) :
संगरूर शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मैनेजर और स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस स्पा सेंटर के मालिक की तलाश कर रही है। छापेमारी के दौरान मौके पर कई लड़कियां और ग्राहक मौजूद मिले। एसएचओ मनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नानकियाना चौक संगरूर के पास एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। यहां गरीब परिवारों की लड़कियों और महिलाओं से गलत काम करवाया जाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो स्पा सेंटर में कई लड़कियां और महिलाएं मौजूद मिलीं। पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं, जिसके बाद पता चला कि वे खुद स्पा सेंटर की आड़ में इन लड़कियों और महिलाओं से गलत काम करवाकर खूब पैसे कमाते हैं। सेंटर के मैनेजर हरियाणा के तरावड़ी निवासी दीप को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। सेंटर के मालिक हरियाणा के पानीपत निवासी अमित कुमार और दीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।