बढ़ सकती हैं सोनम बाजवा की मुश्किलें!
पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सरहिंद जामा मस्जिद के प्रमुख मोहम्मद मुस्तकीम ने उन पर बिना इजाज़त मस्जिद के अंदर शूटिंग करने का आरोप लगाया है। फिल्म की शूटिंग चुपके से की गई थी। मुस्लिम धार्मिक...
पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सरहिंद जामा मस्जिद के प्रमुख मोहम्मद मुस्तकीम ने उन पर बिना इजाज़त मस्जिद के अंदर शूटिंग करने का आरोप लगाया है। फिल्म की शूटिंग चुपके से की गई थी। मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने फिल्म के एक्टर्स का कड़ा विरोध किया है और इसे बेअदबी बताया है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म यूनिट ने एंटरटेनिंग सीन के लिए मस्जिद के आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया। दावा किया जा रहा है कि ज़रूरी धार्मिक इजाज़त नहीं ली गई थी। शूट किए गए कुछ सीन धार्मिक मर्यादा के खिलाफ माने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि कल एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनम बाजवा और उनकी टीम सरहिंद में मौजूद ऐतिहासिक मस्जिद भगत सदना कसाई में शूटिंग करने गई थी, जबकि किसी भी मस्जिद में शूटिंग की इजाजत नहीं है। याद रहे, भगत सदना जी को सिख मुस्लिम समुदाय में बड़ी आस्था से माना जाता है। शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि यह हैरानी की बात है
कि ऐतिहासिक मस्जिद में शूटिंग करके मस्जिद की पवित्रता को भंग किया गया।

