सोनाली शर्मा, मीना के सिर सजा मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैमर क्वीन का ताज
राजपुरा (निस) : एमएस एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैमर क्वीन-2024 सीजन-20 में सोनाली शर्मा ने मिस और मीना ने मिसेज का खिताब हासिल किया। शो की ब्रांड आइकॉन का ताज अंचल कुशवाहा के सिर सजा।...
Advertisement
राजपुरा (निस) : एमएस एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैमर क्वीन-2024 सीजन-20 में सोनाली शर्मा ने मिस और मीना ने मिसेज का खिताब हासिल किया। शो की ब्रांड आइकॉन का ताज अंचल कुशवाहा के सिर सजा। शो के वीआईपी गेस्ट के रूप में एमके भाटिया, मालिनी गुहा और क्राउन होल्डर अविनादनी गुहा मौजूद रहे।एमएस एंटरटेनमेंट के मीत संधू ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दीपमाला, प्रीति यादव और दिशी भटनागर ने निभाई। अल्पा शाह की अध्यक्षता में रजनी मोटानी इस मेगा प्रतियोगिता की शोस्टॉपर और शिवानी कौशल शो ओपनर थीं। मुख्य अतिथि अमनदीप कौर और मालिनी गुहा, शहज़ादा सूफी कलाकार, पनिषा ढकन, दीक्षा यादव व अन्य मेहमान कार्यक्रम में शामिल हुए।
Advertisement
Advertisement
×