जमीन विवाद में बेटे ने पिता पर किया था हमला, अस्पताल में किसान नेता दविंदर सिंह की मौत
बठिंडा के तलवंडी साबो हलके में किसान नेता दविंदर सिंह सरां की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि उनके बेटे ने जमीन विवाद को लेकर दो साथियों के साथ मिलकर पिता पर हमला किया, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दविंदर सिंह सरां, जो 2022 में तलवंडी साबो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके थे, के बेटे अमनिंदर सिंह ने 10 मई को अपने पिता पर कुदाल से हमला किया। मृतक की पत्नी सुखविंदर कौर के अनुसार, उनका पति खेतों में काम कर रहा था, जब अमनिंदर सिंह और उसके साथी जान से मारने की नीयत से पहुंचे और दविंदर सिंह को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। बाद में दविंदर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
डीएसपी राजेश स्नेही के अनुसार, पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर अमनिंदर सिंह, तरलोक सिंह और हेमली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।