मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाज को स्वस्थ पत्रकारिता की आवश्यकता : डॉ. बाठ

पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के हिंदी विभाग की ओर से आज कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के अधीन ‘पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं’ विषय पर व्याख्यान करवाया गया, जिसमें विशिष्ट वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुरजीत सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम...
डॉ. सुखविंदर कौर बाठ बुधवार को पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के हिंदी विभाग में पत्रकारिता पर व्याख्यान देते हुए।
Advertisement

पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के हिंदी विभाग की ओर से आज कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के अधीन ‘पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं’ विषय पर व्याख्यान करवाया गया, जिसमें विशिष्ट वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुरजीत सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम के आरंभ में विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू कौशल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. रवि कुमार ‘अनु’ ने सुरजीत सिंह के साथ विश्वविद्यालय के अपने अनुभव साझा किये। तदोपरांत डॉ. सुखविंदर कौर बाठ ने पत्रकारिता की चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए विद्यार्थियों को पत्रकारिता की सार्थकता को समझने के लिए प्रेरित किया। बाठ ने कहा कि इस संक्रमण काल में देश और समाज को स्वस्थ पत्रकारिता की आवश्यकता है। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकगण डॉ. रजनी प्रताप, डॉ. रविदत्त कौशिश, डॉ. रितु, डॉ. वरिंदरजीत कौर, डॉ. सोनिया, डॉ. परविंदर सिंह, डॉ. गुरजीत कौर उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments