तस्करी का भंडाफोड़, 7 पिस्तौल के साथ 4 गिरफ्तार
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से हथियारों की तस्करी पर रोक लगा दी है। पुलिस ने हथियारों की तस्करी में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से...
Advertisement
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से हथियारों की तस्करी पर रोक लगा दी है। पुलिस ने हथियारों की तस्करी में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 7 पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनमें इटली में बनी पीएक्स5, ऑस्ट्रिया में बनी ग्लॉक .9एमएम और .30 बोर जैसे खतरनाक हथियार शामिल हैं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि ये आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और भारत-पाक सीमा के पास से अवैध हथियारों की खेप प्राप्त कर रहे थे। ये तस्कर सीमावर्ती गांवों से काम करते हुए पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करते थे। इस मामले में अमृतसर के छेहरटा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
Advertisement
Advertisement