मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्मार्ट कार्ड : पंजाब में 31 लाख लोगों के मुफ्त राशन पर ब्रेक

शिनाख्त करवाने की केंद्र की समयसीमा समाप्त
Advertisement

चरणजीत भुल्लर/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 6 जुलाईपंजाब के स्मार्ट राशन कार्ड योजना के 31 लाख सदस्यों को इस माह से मुफ्त अनाज नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार ने बार-बार मौका दिया, लेकिन पंजाब के इन लाखों सदस्यों ने ईकेवाईसी प्रमाणीकरण नहीं कराया है। केंद्र सरकार ने कार्ड धारकों को 31 मार्च तक ईकेवाईसी करवाने का समय दिया था। उसके बाद राज्य सरकार ने एक पत्र लिखा था, जिसके चलते केंद्र ने ईकेवाईसी करवाने का समय 30 जून तक बढ़ा दिया था।जानकारी के अनुसार पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के 1.59 करोड़ सदस्य हैं, जिनमें से 1.25 करोड़ ने अपने फिंगर प्रिंट के जरिये ईकेवाईसी करवा ली है। बाकी 31.39 लाख सदस्यों ने अपना ईकेवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवाया है। ऐसे में इन लोगों को जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए मुफ्त अनाज का आवंटन नहीं किया जाएगा। केंद्र ने फैसला किया है कि जिन सदस्यों ने अपना ईकेवाईसी करवा लिया है, उन्हें ही राशन मिलेगा।

Advertisement

इस मामले में माझा और दोआबा जिले सबसे पीछे हैं। अमृतसर के 3.68 लाख सदस्य, लुधियाना के 3.31 लाख, गुरदासपुर के 2.62 लाख, जालंधर के 2.60 लाख, तरनतारन के 1.87 लाख, होशियारपुर के 1.80 लाख और पटियाला जिले के 1.60 लाख सदस्यों को एक जुलाई के बाद मुफ्त राशन नहीं मिलेगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत भारत सरकार ने लाभार्थियों के लिए 30 जून तक ईकेवाईसी प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य किया था। राशन कार्ड के बायोमीट्रिक्स के अलावा उसे आधार कार्ड से जोड़ना भी अनिवार्य है। इसका उद्देश्य पात्र सदस्यों को छांटना है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन भी कराया था और इसमें बड़ी संख्या में लाभार्थी अपात्र पाए गए थे। विपक्षी दलों ने राशन कार्ड काटे जाने का मुद्दा भी उठाया था, जिसके चलते अपात्र लाभार्थियों को सत्यापन में एक और मौका दिया गया था।

सितंबर के बाद मिलेगा मौका

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन सदस्यों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाया है, उन्हें जुलाई-सितंबर तिमाही का राशन नहीं मिलेगा। अगर वह ईकेवाईसी कराते हैं तो सितंबर के बाद की तिमाही में राशन बहाल हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि कई बार मौका देने के बावजूद करीब 20 फीसदी सदस्य नहीं आए हैं।

 

Advertisement