श्रीनगर में छठी शिकारा रेस
राजपुरा (निस) : पहलगाम की घटना के बाद पर्यटकों को घाटी में वापस लाने के लिए, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज के जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने श्रीनगर के डल झील के घाट नंबर 18 पर छठी शिकारा रेस का आयोजन किया।...
श्रीनगर में शिकारा रेस को झंडी दिखातीं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा और समाज कल्याण मंत्री सकीना इटू।
Advertisement
राजपुरा (निस) :
पहलगाम की घटना के बाद पर्यटकों को घाटी में वापस लाने के लिए, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज के जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने श्रीनगर के डल झील के घाट नंबर 18 पर छठी शिकारा रेस का आयोजन किया। इस अवसर पर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और समाज कल्याण मंत्री सुश्री सकीना इटू मुख्य अतिथि थीं और आर्यन्स ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. अंशु कटारिया ने अध्यक्षता की। मंत्री ने रेस को हरी झंडी दिखाई और लगभग 50 शिकारा ने आर्यन्स वेलकम यू इन कश्मीर थीम पर रेस में भाग लिया।
Advertisement
Advertisement
×