ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाकिस्तान से भेजे गए छह ड्रोन, बीएसएफ ने सभी मार गिराए

अमृतसर सीमा पर 2.34 किलो हेरोइन बरामद
अटारी बार्डर पर बीएसफ द्वारा पकड़े गए ड्रोन। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नशा तस्करी की साजिश को नाकाम कर दिया। अमृतसर सेक्टर में बीते 24 घंटों के दौरान बीएसएफ ने छह पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए और 2.34 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की। ये सभी ड्रोन अलग-अलग गांवों के पास भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए थे।बीएसएफ के अनुसार, गुरुवार रात पुल मोरां पोस्ट के पास लगातार ड्रोन घुसपैठ देखी गई। जवाबी कार्रवाई में तकनीकी काउंटर-ड्रोन प्रणाली सक्रिय की गई, जिससे चार डीजेआई मेविक 3 क्लासिक ड्रोन खेतों में गिरा दिए गए। तलाशी के दौरान खेतों से 1.744 किलोग्राम हेरोइन के तीन पैकेट बरामद हुए।

इसी रात, रोड़ांवाला खुर्द गांव के पास एक और ड्रोन बरामद किया गया, जिसके साथ करीब 596 ग्राम हेरोइन बंधी हुई थी। यह ड्रोन भी तकनीकी हस्तक्षेप के कारण खेतों में क्रैश हो गया।

Advertisement

शुक्रवार तड़के धनोए कलां गांव के पास एक और ड्रोन को बीएसएफ ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन के ज़रिए नशीली सामग्री की तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन बीएसएफ की सतर्क निगरानी और तकनीकी तैयारियों के चलते बड़ी खेपें सीमा पार से भारत में प्रवेश करने से पहले ही जब्त कर ली जाती हैं।

 

 

Advertisement