Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Siwan Fire News : अचानक धुएं से घिरा बाजार; फिरोजपुर रोड पर करियाणा स्टोर में धधकी आग, मचा हड़कंप

सीवन के फिरोजपुर रोड पर करियाणा स्टोर में अचानक लगी आग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दुकान में लगी आग को बुझाते फायर ब्रिगेड की टीम
Advertisement

सीवन, 08 मई (बहादुर सैनी)

Siwan Fire News : सीवन के फिरोजपुर रोड पर स्थित रिंकू करियाणा स्टोर में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब दुकान में अचानक आग लग गई।

Advertisement

समय रहते स्थानीय दुकानदारों और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और एक बड़ी क्षति से बचाव हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह जब आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो उन्होंने रिंकू हरियाणा स्टोर से धुआं निकलते देखा। नजदीक जाकर देखा तो पाया कि अंदर से आग की लपटें उठ रही थीं।

दुकान में आग लगने पर मोके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। संयोगवश, सीवन में इन दिनों गेहूं के सीजन को देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहले से ही स्थायी रूप से तैनात थी, जिससे टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई।

फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया और आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोक दिया। अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो यह आग आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी और नुकसान की मात्रा कहीं अधिक हो सकती थी।

Advertisement
×