ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sikh sentiments श्रीनगर में सिख शहीदी समागम के दौरान गीत-संगीत पर SGPC नाराज

धामी ने कहा-पंजाब सरकार सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी
एचजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी का फाइल फोटो।
Advertisement

Sikh sentiments श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर श्रीनगर में आयोजित समागम में नृत्य और मनोरंजन प्रधान गीतों की प्रस्तुति को लेकर सिख समुदाय में भारी रोष है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इसे ‘शहीदी की गरिमा के ख़िलाफ़’ बताते हुए पंजाब सरकार से सार्वजनिक माफ़ी की मांग की है।

धामी ने कहा कि शहीद गुरुओं की याद में होने वाले धार्मिक आयोजनों में केवल गुरमत मर्यादा के अनुसार ही कार्यक्रम होने चाहिए। उन्होंने मांग की कि भविष्य में ऐसे आयोजनों की जिम्मेदारी सिख संस्थाओं को सौंपी जाए और सरकार स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करे।

Advertisement

समारोह में गायक बीर सिंह द्वारा गाए गए गीत और प्रस्तुति को लेकर एसजीपीसी ने विशेष नाराजगी जताई। बीर सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब को पत्र भेजकर अपनी गलती मानी है और स्पष्टीकरण दिया कि उन्हें मंच पर बुलाया गया था और उन्होंने दर्शकों की मांग पर गीत प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम 24 जुलाई को टैगोर हॉल, श्रीनगर में पंजाब सरकार के भाषा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
martyrdom anniversary eventSGPC protestSGPC विरोधSikh sentimentsशहीदी समागम विवादसिख भावनाएं