Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बस अड्डा स्थानांतरित करने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान

बठिंडा, 21 मई (निस) अंबेडकर पार्क में करीब एक महीने से चल रहे धरने के तहत आम जनता ने बठिंडा बस स्टैंड को वर्तमान स्थान पर ही रखने के लिए आज बस अड्डा बचाओ कमेटी ने समाज के हर वर्ग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बठिंडा, 21 मई (निस)

अंबेडकर पार्क में करीब एक महीने से चल रहे धरने के तहत आम जनता ने बठिंडा बस स्टैंड को वर्तमान स्थान पर ही रखने के लिए आज बस अड्डा बचाओ कमेटी ने समाज के हर वर्ग को एकजुट करने के प्रयास में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए संघर्ष समिति ने अलग-अलग टीमें गठित की हैं जो अपने-अपने स्तर पर जनता को बस स्टैंड को स्थानांतरित करने के लाभ व हानि के बारे में जानकारी देंगी। संघर्ष कमेटी के नेता बलतेज सिंह वंदर व हरविंदर सिंह हैप्पी ने कहा कि कुछ पूंजीपति लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बस स्टैंड को शहर से सात किलोमीटर दूर मलोट रोड पर ले जाने के प्रयास हो रहे हैं। इसके विरोध के लिए हर स्तर पर संघर्ष तेज किया जाएगा। बस स्टैंड कमेटी के मीडिया प्रभारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि संघर्ष कमेटी गांवों, शहरों, बस स्टैंडों व बाजारों में लोगों से हस्ताक्षर करवाकर एक डाटा तैयार कर रही है। इसके साथ ही गुरप्रीत आर्टिस्ट व उनकी टीम एक तकनीकी रोड मैप तैयार कर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर रही है। इस मौके पर पार्षद संदीप बाबी, पूर्व पार्षद राज गोयल, पलविंदर सिंह, गुरविंदर शर्मा, पंकज भारद्वाज, हैप्पी सरपंच अमनदीप सिंह, पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत सिंह, वकील बिशनदीप कौर, भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के महासचिव सुखविंदर कौर, ग्रामीण मजदूर सभा के प्रकाश सिंह और प्रिंसिपल बग्गा सिंह जम्हूरियत सभा के अध्यक्ष अधिकार सभा, टीएसयू के आई.डी कटारिया आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×