ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Moosewala new songs जन्मदिन पर सिद्धू मूसेवाला के 3 नये गाने रिलीज

अर्चित वत्स/ ट्रिन्यू मानसा, 11 जून दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर बुधवार को उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर तीन नये गाने रिलीज़ किए गए। इनमें शामिल, ‘0008’, ‘नील’ और ‘टेक नोट्स’ - ‘मूसे प्रिंट’ एक्सटेंडेड प्ले (ईपी)...
YouTube@SidhuMooseWalaOfficial से लिया वीडियोग्रैब
Advertisement

अर्चित वत्स/ ट्रिन्यू

मानसा, 11 जून

Advertisement

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर बुधवार को उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर तीन नये गाने रिलीज़ किए गए। इनमें शामिल, ‘0008’, ‘नील’ और ‘टेक नोट्स’ - ‘मूसे प्रिंट’ एक्सटेंडेड प्ले (ईपी) का हिस्सा हैं। इस तरह मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज हुए गानों की कुल संख्या 11 हो गई है।

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस हफ्ते की शुरुआत में घोषणा की थी कि 11 जून को तीन नये गाने रिलीज किए जाएंगे। रिलीज होने के कुछ ही मिनटों के भीतर, गानों को लाखों व्यूज मिल गए, जो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में मूसेवाला के स्थायी प्रभाव को दर्शाता है।

Advertisement