मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : आरोपियों को अदालत में पेश करे जेल प्रशासन

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अदालत ने जेल प्रशासन को 26 सितंबर को मामले के 6 आरोपियों को निजी तौर पर पेश करने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को मानसा की सेशन कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई,...
Advertisement

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अदालत ने जेल प्रशासन को 26 सितंबर को मामले के 6 आरोपियों को निजी तौर पर पेश करने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को मानसा की सेशन कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की गवाही शुरू हुई। इस दौरान वह थोड़े भावुक भी हो गए। हत्याकांड के आरोपियों की पहचान के बारे में बात करते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि उनकी नज़र कमज़ोर है और वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए आरोपियों की पहचान नहीं कर सकते। उन्होंने आरोपियों को निजी तौर पर पेश करने की अपील की।

इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए अदालत ने जेल प्रशासन को इस हत्याकांड के आरोपियों को निजी तौर पर पेश करने का आदेश दिया है। इसके लिए 26 सितंबर की तारीख तय की गई है। इस दौरान संदीप केकरा, अंकित सिरसा और दीपक मुंडी समेत 6 आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisement

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह ने ली थी। मामले में 30 से अधिक आरोपी शामिल हैं और ट्रायल मानसा कोर्ट में चल रहा है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बीते तीन वर्षों से लगातार अदालतों के चक्कर काट रहे हैं।

Advertisement
Show comments