शोभायात्रा का संगरूर में होगा भव्य स्वागत : सौंद
नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और यात्राओं की अग्रिम व्यवस्थाओं के संबंध में आज यहां ज़िला प्रशासनिक परिसर में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद और पंजाब विरासत एवं पर्यटन संवर्धन बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए । बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद और पंजाब हेरिटेज एवं टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी पर्व बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है और इसके तहत विभिन्न स्थानों से धार्मिक यात्राएं और नगर कीर्तन निकाले जाएंगे। संगरूर जिले में श्री गुरु तेग बहादुर जी से संबंधित 26 स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम/कीर्तन आयोजित किए जाएंगे। इन यात्राओं के तहत, एक यात्रा तलवंडी साबो से शुरू होकर बठिंडा, भुच्चो मंडी, रामपुरा फूल, तपा, बरनाला और धनौला होते हुए 20 नवंबर को संगरूर जिले में प्रवेश करेगी।