ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बठिंडा केंद्रीय जेल में तैनात थानेदार चिट्टे के साथ काबू

बठिंडा, 4 मई / निस बठिंडा की हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में है। पंजाब पुलिस की रिजर्व बटालियन में तैनात एएसआई गुरप्रीत सिंह को जेल में नशीला पदार्थ सप्लाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। शिफ्ट...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

बठिंडा, 4 मई / निस

बठिंडा की हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में है। पंजाब पुलिस की रिजर्व बटालियन में तैनात एएसआई गुरप्रीत सिंह को जेल में नशीला पदार्थ सप्लाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। शिफ्ट बदलते समय जेल अधिकारियों ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली, जिसमें 41 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वह चिट्टा कहां से लाया था और किसे देना था। पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि ड्यूटी के दौरान किसी ने उसे यह कहते हुए पुड़िया थमा दी कि यह दवाई है, उसे नहीं पता था कि उसमें हेरोइन है।

Advertisement

Advertisement