शिव सेना प्रधान ने टंकी पर चढ़ किया नगर सुधार ट्रस्ट के खिलाफ प्रदर्शन
पठानकोट, 4 फरवरी (निस)
पठानकोट-जालंधर बाईपास पर स्थित एमआईजी फ्लैटों की खस्ताहालत के विरोध में मंगलवार को शिव सेना पंजाब के प्रधान योगराज शर्मा समर्थकों सहित पानी की 100 फ़ुट ऊंची टंकी पर जा चढ़े और नगर सुधार ट्रस्ट पठानकोट के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। योगराज शर्मा का रोष था कि उनकी ओर से विगत लंबे समय से इस संबंधी प्रशासन को सूचित किया जा रहा है परंतु इस और किसी की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस कारण उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
शिव सेना बाल ठाकरे दल के समर्थकों ने रोष प्रदर्शन करते हुए कहा की फ्लैट्स के निर्माण में घटिया मैटिरियल लगाया गया था जिस कारण इनके पिल्लरों की हालत खराब हो चुकी है और ये फ्लैट कभी भी गिर सकते हैं।
मौके पर पहुंचे ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि ट्रस्ट का काम फ्लैट बनाकर बेचने तक का था, बावजूद इसके सभी समस्याओं का हल करवा दिया जायेगा। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस थाना डिवीजन-2 के थाना प्रमुख मनदीप सलगोतरा ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रदर्शनस्थल की घेराबंदी कर ली गई है और टंकी पर चढ़े शिव सेना नेताओं व समर्थकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों में बातचीत करवाकर मामले को हल करवाने की कोशिश की जा रही है।