Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Shaheedi Sammelan : बेरोजगारी के खिलाफ विरोध पर 'तालेबंदी', केजरीवाल की मुंह बोली वहन समेत सैकड़ो बेरोजगार किए नजरबंद

अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, नायब सिंह सैनी शहीद ए आजम उधमसिंह को श्रद्धांजलि भेंट‌ करेंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Shaheedi Sammelan :पंजाब सरकार द्वारा सुनाम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शहीदी समागम से पहले पुलिस ने बेरोज़गार पीटीआई शिक्षकों को उनके घरों में ही आदी रात को नज़रबंद कर दिया। इनमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'मुंह बोली बहन' सीपी शर्मा भी शामिल हैं।

सुबह से ही पुलिस उनके घर पर तैनात है।बेरोज़गार 646 शिक्षक संघ की सदस्य सीपी शर्मा ने बताया कि 2014 में संघर्ष के दौरान केजरीवाल ने उन्हें अपनी बहन बताया था और राखी बांधी थी। शर्मा का कहना है कि आज भी वह अपने मुंह बोले भाई को राखी बांधना चाहती थीं और साथ ही 646 बेरोजगार पीटीआई शिक्षकों की मांगें भी उनके सामने रखना चाहती थीं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ उनकी 50-60 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला है इसलिए वे अभी भी अपनी भर्ती को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। यूनियन की मांग है कि सरकार पहल के आधार पर उनकी भर्ती करे। इस समय सुनाम के शहीद उधम सिंह स्मारक पर राज्य स्तरीय बैठक हो रही है और वे 646 बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों की मांगों को मुख्यमंत्री भगवंत मान और केजरीवाल के समक्ष रखना चाहते थे लेकिन पहले ही पुलिस ने उन्हें घर पर ही नजरबंद कर दिया।

इस दौरान सिप्पी शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब में आकर झूठे वादे करते थे, सिप्पी शर्मा, तुम हमारी बहन बन जाओ, हम सबसे पहले 646 बेरोज़गार पीटीआई अध्यापकों की मेरिट सूची जारी करेंगे और अब जब उनकी सरकार बन गई है, तो अब उन्हें 646 बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों का इतना डर सताने लगा है कि वे 31 जुलाई को शहीदों के नाम पर हमारी नौटंकी का पर्दाफाश नहीं करेंगे।

इसके अलावा, सिप्पी शर्मा ने सभी पंजाब वासियों से अनुरोध किया है कि इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का कच्चा चिट्ठा पंजाबियों और पूरे देश के सामने आ सके। हालांकि, ये सिर्फ़ बातें करने वाले लोग हैं जो झूठे वादे करते हैं। असल में, ये पंजाब में रात में अपने घरों में सो रहे बेरोजगारों को दौड़ाते हैं और हमें नौकरी के नाम पर क्या देते हैं, सिर्फ थानों में जेल देते हैं। गौरतलब है कि बेरोजगार संयुक्त मोर्चा पंजाब द्वारा शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर सुनाम में प्रदर्शन किया जाना था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन सभी को हिरासत में ले लिया।

अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, नायब सिंह सैनी शहीद ए आजम उधमसिंह को श्रद्धांजलि भेंट‌ करेंगे

पंजाब सरकार शहीद उधम सिंह जी के 86वें शहीदी दिवस पर गुरुवार, 31 जुलाई को अनाज मंडी, सुनाम में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कर रही है। जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान इस समारोह में विशेष रूप से शामिल होंगे और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शहीद ए आजम उधमसिंह को श्रद्धांजलि भेंट करेंगे।

आज शहीद उधम सिंह जी की 85वीं शहादत वर्षगांठ पूरेदेश में मनाई जा रही है। 1940 में आज ही के दिन उन्हें लंदन की पेंटनविले जेल में फांसी दी गई थी। उधम सिंह का बलिदान 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियाँवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता का एक सशक्त अनुस्मारक है। इस भयावह घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 1,500 से अधिक निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी।

21 वर्षों की लंबी अवधि के बाद, उधम सिंह ने पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर को सफलतापूर्वक मार डाला, जिसे जलियाँवाला बाग की घटनाओं के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार माना जाता था। दो दशक बाद भी उनका समर्पण और दृढ़ संकल्प देशभक्ति और न्याय की असाधारण भावना को दर्शाता है। राष्ट्र और उसके लोगों के लिए दिए गए ऐसे महान बलिदानों को सदैव याद रखना और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।

(गुरतेज सिंह प्यासा)

Advertisement
×