ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरबाणी के सीधे प्रसारण पर स्थिति स्पष्ट करे एसजीपीसी : मान

सीएम बोले- सरकार को सेवा का मौका मिला तो 24 घंटे में करेंगे इंतजाम
Advertisement

चंडीगढ़, 21 जुलाई (एजेंसी)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को कहा कि शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को 24 जुलाई से स्वर्णमंदिर से ‘गुरबाणी' के सीधे प्रसारण पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि प्रसारक चैनल से उसका करार खत्म हो जाएगा। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर से गुरबानी के प्रसारण को लेकर आप नीत पंजाब सरकार और एसजीपीसी के बीच टकराव चल रहा है। एसजीपीसी का कहना है कि प्रसारण अधिकार उसके पास रहना चाहिए।

Advertisement

मान ने एक ट्वीट में कहा, ‘सभी चैनलों को मुफ्त प्रसारण करने देना चाहिए .. यदि सरकार को सेवा करने का मौका मिलता है तो हम 24 घंटे के अंदर सारा इंतजाम कर देंगे।' उन्होंने कहा, ‘लेकिन आश्चर्य है कि एसजीपीसी पवित्र गुरबाणी के प्रसारण को जारी रखने के लिए बस एक ही निजी चैनल को अनुरोध कर रही है, दूसरे को क्यों नहीं? क्या वह एक ही परिवार को चैनल के माध्यम से अनिश्चितकाल के लिए एक बार फिर गुरबाणी (के प्रसारण का) अधिकार देगी? लालच की भी हद होती है...।' इससे पहले मान ने मुफ्त में सभी चैनलों पर गुरबाणी के प्रसारण कराने और उसका सारा खर्च सरकार द्वारा उठाने की पेशकश की थी। उन्होंने मई में कहा था कि राज्य सरकार सभी चैनलों पर गुरबाणी के प्रसारण के लिए उच्च प्रौद्योगिकी उपकरण लगाने का सारा खर्च उठाने लिए तैयार है। पिछले साल भी मुख्यमंत्री ने एसजीपीसी से स्वर्णमंदिर से गुरबाणी का प्रसारण अन्य चैनलों पर भी होने देने की अपील की थी।

Advertisement