SGPC News : कार्यकारी समिति ने हरजिंदर धामी का इस्तीफा किया खारिज, तुरंत कार्यभार संभालने की अपील
धामी ने पिछले महीने एसजीपीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था
Advertisement
चंडीगढ़, 17 मार्च (भाषा)
Advertisement
SGPC News : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की कार्यकारी समिति ने सोमवार को शीर्ष गुरुद्वारा निकाय के अध्यक्ष पद से हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया। साथ ही उनसे तुरंत कार्यभार संभालने की अपील की है।
एसजीपीसी की कार्यकारी समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क के नेतृत्व में यहां बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से धामी के इस्तीफे को अस्वीकार करने का फैसला किया गया। धामी ने पिछले महीने एसजीपीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
विर्क ने एक बयान में कहा कि धामी का इस्तीफा अस्वीकार करने के बाद कार्यकारी समिति के सभी सदस्य होशियारपुर स्थित उनके आवास पर जाएंगे। उनसे तुरंत एसजीपीसी प्रमुख के रूप में अपना कार्यभार संभालने का अनुरोध करेंगे।
Advertisement
×