संगरूर शहर के सीवरेज जाम, लोग परेशान
पंजाब जल सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड आउटसोर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा पंजाब सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। इस हड़ताल से शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने प्रशासन से शहर में गंभीर हो चुकी सीवरेज जाम की समस्या का समाधान करवाने की अपील की है। हड़ताल के दौरान यूनियन के राज्य अध्यक्ष गुरदेव सिंह निहंग ने कहा कि ग्रेट्स कंपनी के माध्यम से काम करने वाले सीवरमैन, बेलदार, फिटर, की-मैन, पंप ऑपरेटर और ड्राइवर, माली-कम-चौकीदार, चपरासी, सेवादार क्लर्क लगभग सभी श्रेणियां इस हड़ताल में शामिल हैं। पिछले 6 महीनों से पंजाब जल सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड के आउटसोर्स कर्मचारी अपनी जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पंजाब सरकार संगठन के साथ बैठकें भी कर रही है, लेकिन उन बैठकों में उनकी मांगों का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने मांग की कि जल सप्लाई व सीवरेज बोर्ड में आउटसोर्स के तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों को बिना किसी शर्त के विभाग में मर्ज किया जाए और तुरंत रेगुलर किया जाए। 1948 एक्ट के तहत वेतन 35,000 से 40,000 रुपये प्रति माह किया जाए। जो आउटसोर्स कर्मचारी रिटायर होने वाले हैं उनकी सेवा आयु 65 साल की जाए। इस मौके पर सीनियर उपाध्यक्ष बलदेव सिंह मंडेर, महासचिव जगवीर सिंह, सहायक सचिव मिलखा सिंह, प्रेस सचिव नरिंदर कुमार, विनोद कुमार, निवास शर्मा, गुरजंट सिंह, कुलदीप सिंह, नरिंदर सिंह, नरेश कुमार, जगतार सिंह, अनूप शर्मा, वरिंदर कुमार, दलजीत सिंह, संजू धुरी, गगन मौजूद थे।
इस दौरान शहर के अलग-अलग वार्डों से पार्षदों ने डीसी को पत्र लिखकर मांग की कि शहर में गंभीर हो चुकी सीवरेज जाम की समस्या का समाधान किया जाए, ताकि शहर निवासियों को कुछ राहत मिल सके। पार्षदों ने पत्र में लिखा कि इस समस्या को लेकर सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण शहर में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों व गलियों में भर जाता है। इसके अलावा कई जगहों पर सीवरेज का पानी पीने के पानी में मिल रहा है, जिससे लोगों को गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। शहर के कई हिस्से ऐसे हैं जहां धार्मिक स्थलों में भी सीवरेज का पानी भरा हुआ है और लोगों को पूजा-अर्चना करने जाते समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सीवरेज जाम की समस्या का अविलंब समाधान किया जाए।