Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल को झटका, अंकुश बंसल आम आदमी पार्टी में शामिल

फरीदकोट जिले के कोठे सम्पूर्ण सिंह वाला में शिरोमणि अकाली दल के निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी सरदार सूबा सिंह बादल के करीबी सहयोगी माने जाने वाले अकाली दल बादल के नेता अंकुश बंसल ने अकाली दल को अलविदा कह दिया और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अंकुश बंसल और अन्य लोगों के साथ आप पार्टी में शामिल के अवसर पर।-निस
Advertisement

फरीदकोट जिले के कोठे सम्पूर्ण सिंह वाला में शिरोमणि अकाली दल के निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी सरदार सूबा सिंह बादल के करीबी सहयोगी माने जाने वाले अकाली दल बादल के नेता अंकुश बंसल ने अकाली दल को अलविदा कह दिया और निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अमोलक सिंह के नेतृत्व में अंकुश बंसल लगभग 10 परिवारों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सरदार अमोलक सिंह ने कहा कि अंकुश बंसल लंबे समय से हमारे करीबी रहे हैं, जिसके चलते हमने उन्हें उनके लगभग 10 परिवारों के साथ पार्टी में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि अंकुश बंसल को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा।

शिरोमणि अकाली दल का पतन हो रहा : अंकुश बंसल

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंकुश बंसल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के साथ पूरी ईमानदारी से काम करेंगे और पार्टी की तरक्की के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अकाली दल का पतन हो रहा था और खासकर पंजाब के खिलाफ उनके द्वारा लिए जा रहे फैसलों के कारण ही मैंने यह बड़ा फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के मुद्दों को सुलझाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान भी पंजाब की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं और जैतो हलके के विधायक सरदार अमोलक सिंह भी हलके की सूरत बदल रहे हैं। हलके के विधायक लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं, जिससे मैं प्रभावित हुआ हूं और मैं आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ हूं।

Advertisement

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. हरीश चंदर, पीएडीबी बैंक के चेयरमैन गोबिंदर वालिया, नगर परिषद जैतो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरिंदर पाल सिंह रमेआना, पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह रमेआना आदि मौजूद रहे।

मोहाली में शिरोमणि अकाली दल के विरोध प्रदर्शन में 10 लाख उड़ा ले गए जेबकतरे

Advertisement
×