शिरोमणि अकाली दल को झटका, अंकुश बंसल आम आदमी पार्टी में शामिल
फरीदकोट जिले के कोठे सम्पूर्ण सिंह वाला में शिरोमणि अकाली दल के निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी सरदार सूबा सिंह बादल के करीबी सहयोगी माने जाने वाले अकाली दल बादल के नेता अंकुश बंसल ने अकाली दल को अलविदा कह दिया और निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अमोलक सिंह के नेतृत्व में अंकुश बंसल लगभग 10 परिवारों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सरदार अमोलक सिंह ने कहा कि अंकुश बंसल लंबे समय से हमारे करीबी रहे हैं, जिसके चलते हमने उन्हें उनके लगभग 10 परिवारों के साथ पार्टी में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि अंकुश बंसल को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा।
शिरोमणि अकाली दल का पतन हो रहा : अंकुश बंसल
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंकुश बंसल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के साथ पूरी ईमानदारी से काम करेंगे और पार्टी की तरक्की के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अकाली दल का पतन हो रहा था और खासकर पंजाब के खिलाफ उनके द्वारा लिए जा रहे फैसलों के कारण ही मैंने यह बड़ा फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के मुद्दों को सुलझाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान भी पंजाब की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं और जैतो हलके के विधायक सरदार अमोलक सिंह भी हलके की सूरत बदल रहे हैं। हलके के विधायक लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं, जिससे मैं प्रभावित हुआ हूं और मैं आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ हूं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. हरीश चंदर, पीएडीबी बैंक के चेयरमैन गोबिंदर वालिया, नगर परिषद जैतो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरिंदर पाल सिंह रमेआना, पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह रमेआना आदि मौजूद रहे।
मोहाली में शिरोमणि अकाली दल के विरोध प्रदर्शन में 10 लाख उड़ा ले गए जेबकतरे