सर्वसम्मति से चुने गए नगर परिषद लोंगोवाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष
संगरूर, 16 जून (निस) नगर परिषद लोंगोवाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज कार्यालय में सर्वसम्मति से हुआ। इस चुनाव में वार्ड नंबर-5 से जसप्रीत कौर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वार्ड नंबर-9 से सुषमा रानी को उपाध्यक्ष चुना...
संगरूर, 16 जून (निस)
नगर परिषद लोंगोवाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज कार्यालय में सर्वसम्मति से हुआ। इस चुनाव में वार्ड नंबर-5 से जसप्रीत कौर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वार्ड नंबर-9 से सुषमा रानी को उपाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि वे पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के नेतृत्व में लोंगोवाल और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संगरूर के एसडीएम चरणजोत सिंह वालिया, कार्यकारी अधिकारी बाल कृष्ण, डीएसपी दलजीत सिंह विर्क, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती परमिंदर कौर, बलविंदर सिंह, रितु रानी, रणजीत सिंह, रीना रानी, गुरुमीत सिंह फौजी, सुबेदार मेला सिंह, सुकर पाल, नसीब कौर, बलविंदर सिंह काला, गुरुमीत सिंह लाली, बलजिंदर कौर, जगजीत सिंह काला (सभी पार्षद) विशेष रूप से उपस्थित थे।

