Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अकाली दल के साथ आने की बात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नकारी, सुखबीर बोले- हमारा गठबंधन बसपा से

चंडीगढ़/संगरूर, 6 जुलाई (निस) भाजपा की सीनियर लीडरशिप ने पंजाब में अकाली दल के साथ फिलहाल किसी भी गठजोड़ से इनकार कर दिया है। एक प्रेस कान्फ्रेंस में विजय रुपाणी, मनजिंदर सिंह सिरसा व अन्य सीनियर लीडिरों ने साफ कहा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़/संगरूर, 6 जुलाई (निस)

भाजपा की सीनियर लीडरशिप ने पंजाब में अकाली दल के साथ फिलहाल किसी भी गठजोड़ से इनकार कर दिया है। एक प्रेस कान्फ्रेंस में विजय रुपाणी, मनजिंदर सिंह सिरसा व अन्य सीनियर लीडिरों ने साफ कहा कि 2024 में भाजपा सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसके बाद भी 117 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा खुद को तैयार कर रही है। इसके साथ ही मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब में भाजपा को किसी के साथ गठजोड़ नहीं करना चाहिए। सीधा लोगों तक पहुंचना चाहिए और उनकी आवाज को सुनना चाहिए।

Advertisement

उधर, अकाली-भाजपा गठबंधन को लेकर सुखबीर बादल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'हमारा गठबंधन तो बसपा से है, भाजपा से दोबारा गठबंधन की अभी कोई बात ही नही।' इस संबंध में बृहस्पतिवार को आयोजित एक बैठक में उन्होंने कहा, 'यह हमारी नियमित बैठक है। आज हमारी चर्चा पंजाब में वैट को लेकर हो रही घटनाओं पर है।' गौर हो कि बुधवार को पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ सुखबीर ने मीटिंग की थी। इस पर बोलते सुखबीर ने कहा कि ये सिर्फ रूटीन मीटिंग थी। दूसरी ओर दोनों पार्टियों के गठबंधन को लेकर ये भी चर्चा है कि पार्टियों में सीटों को लेकर सब तय हो चुका है। सिर्फ अब औपचारिक ऐलान बाकि है, जो किसी भी समय हो सकता है। और एनडीए सरकार के मोदी मंत्रिमंडल में अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल फिर से मंत्री बनाई जा सकती हैं।

Advertisement
×