मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसआईटी में सीनियर आर्मी अफसर भी हों शामिल: प्रणीत

राजपुरा, 22 मार्च (निस) पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व सांसद प्रणीत कौर ने आज पटियाला के डीसी ऑफिस के बाहर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के समर्थन में कर्नल बाठ के समर्थन में प्रदर्शन में भाग लिया। इस मौके पर...
Advertisement

राजपुरा, 22 मार्च (निस)

पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व सांसद प्रणीत कौर ने आज पटियाला के डीसी ऑफिस के बाहर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के समर्थन में कर्नल बाठ के समर्थन में प्रदर्शन में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना करते हुये पटियाला में पंजाब पुलिस के कर्मियों द्वारा एक कर्नल और उनके बेटे पर किए गए हमले के मामले में न्याय में देरी करने पर नाराजगी जताई। प्रदर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रणीत कौर ने कहा, यह बहुत ही दुखद है कि पुलिस अधिकारियों ने उस रात एक सशस्त्र सेना के कर्नल और उनके बेटे को बेरहमी से पीटा। अगर यह किसी सामान्य नागरिक के साथ होता, तो भी इसे निंदनीय माना जाता, लेकिन हमारे आर्मी अफसर के साथ ऐसा होना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। प्रणीत कौर ने कहा कि अब जबकि पंजाब सरकार ने एक उच्च स्तरीय एसआईटी बनाई है, तो सशस्त्र बलों के वरिष्ठ सदस्य भी इस एसआईटी का हिस्सा बनें।

Advertisement

Advertisement
Show comments