सैंटिनल स्कूल में स्वच्छता संबंधी सेमिनार आयोजित
स्थानीय सैंटिनल इंटरनेशनल स्कूल की ओर से विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित जागरुक करने हेतु विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. पूनम शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को निजी स्वच्छता बनाए रखने के बारे में विशेष बिंदुओं पर बल दिया गया। बवनदीप कौर (मेडिकल इंस्ट्रक्टर) द्वारा स्कूल के लड़कों और लड़कियों को अलग-अलग व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी जागरूकता भाषण दिया गया, जिसमें नाखून काटने, बालों की देखभाल, व्यक्तिगत कपड़ों की सफाई आदि मुख्य बिंदु थे।स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने भाषण को बड़े उत्साह से सुना और उसमें बताए गए निर्देशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी लिया।
व्यक्तिगत स्वच्छता जागरूकता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करना था ताकि वे स्वच्छता का ध्यान रखकर अपनी सेहत की बेहतर देखभाल कर सकें। यदि शरीर स्वस्थ रहेगा तो विद्यार्थी पढ़ाई और खेलों में भी आगे बढ़ सकेंगे। प्रिंसिपल डॉ. पूनम शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए ऐसे प्रयास स्कूल की ओर से आगे भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।