तरनतारन हत्याकांड का दूसरा आरोपी काबू
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तरनतारन पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में तरनतारन हत्याकांड के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, निवासी गांव बठ, जिला तरनतारन के रूप में हुई है।
मार्च 2025 में तरनतारन के गुरुद्वारा श्रीदरबार साहिब के पास दो अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे और जगदीप सिंह उर्फ जगदीप मोल्ला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस गोलीबारी में जगदीप की मौके पर मौत हो गई थी और आरोपी फरार हो गए थे। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल सिंह पहले ही एजीटीएफ की गिरफ्त में आ चुका है। राहुल पर हत्या की साजिश रचने और हमले को अंजाम दिलाने के आरोप हैं।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि यह गिरफ्तारी गैंगस्टर गतिविधियों की कमर तोड़ने की दिशा में अहम कदम है। पुलिस ने साफ किया है कि इस मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और बाकी फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।